Road Accident: राजस्थान के जालोर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के भीनमाल के मोरसीम गांव के रहने वाले जैन परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। यह परिवार पालीताणा तीर्थ धाम से दर्शन कर रविवार रात अहमदाबाद लौट रहा था। इस दौरान अहमदाबाद-भावनगर हाईवे पर रात करीब 10:30 बजे अघेलाई चौराहे के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा रविवार की रात करीब रात के 10 बजे का बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि कार की ट्रक से टक्कर होते ही पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां सभी को मृत घोषित कर दिया। परिवार भीनमाल-बागोड़ा के मोरसीम गांव का रहने वाले है। लंबे समय से अहमदाबाद में निवास कर रहे थे. इधर, एक ही परिवार के सदस्यों की मौत के खबर के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।
अभी पढ़ें – Shrikant Tyagi Case: ‘गालीबाज’ श्रीकांत को गैंगस्टर केस में हाईकोर्ट से मिली जमानत, परिवार ने ऐसे मनाई खुशी
इस हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी दुःख जताते हुए कहा, ‘गुजरात में हुए सड़क हादसे में मोरसीम, भीनमाल (जालोर) के मूल निवासी परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’
गुजरात में हुए सड़क हादसे में मोरसीम, भीनमाल (जालोर) के मूल निवासी परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 18, 2022
जानकारी मिली है कि कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसका बोनट और विंडशील्ड चकनाचूर हो गया। वहीं पुलिस ने कार में मिले मोबाइल फोन से परिवार के लोगों की शिनाख्त की जिसके बाद पता चला है कि भीषण हादसे में महावीर जैन (40) उनकी पत्नी रमिला जैन(31), बेटा जैनम (9), सास पुष्पा देवी (60) और साला नरेश जैन (32) की मौके पर ही मौत हो गई।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें