---विज्ञापन---

Road Accident: जयपुर में पिकअप और ट्रक में भीषण टक्कर, दंपती की मौके पर मौत

जयपुर: राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी के कानोता थाना इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद सड़क के दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रहे वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 8, 2022 17:56
Share :
Road Accident in Jaipur
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी के कानोता थाना इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद सड़क के दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रहे वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में लिफ्ट लेकर पिकअप में सवार हुए दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

---विज्ञापन---

कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि हादसा रिंग रोड पर घटित हुआ जहां एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद सामने से आ रहे वाहन से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप सवार दंपती की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है।

वहीं हादसे में जान गंवाने वाले दंपती की शिनाख्त उत्तर प्रदेश निवासी चूले खान और शानो के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में आगरा रोड स्थित बगराना में निवास कर रहे थे और खिलौने व अन्य सामान बेचने का काम किया करते थे। दंपती ने देर रात शिवदासपुरा से पिकअप चालक से लिफ्ट मांगी थी और शिवदासपुरा से कानोता आते वक्त रिंग रोड पर हादसे का शिकार हो गए है। हालांकि पिकअप किस वाहन से टकराई अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 08, 2022 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें