---विज्ञापन---

Weather Update: राजस्थान में बारिश से कहीं आफत तो कहीं राहत, जानिए क्या है आपके जिले का हाल

Weather Update: राजस्थान में मानसून के कारण तेज बारिश का दौर जारी है। ये बारिश कहीं आफत तो कहीं राहत बनकर बरस रही है। प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण पाली, सिरोही, उदयपुर और जयपुर में बाढ़ जैसे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 12, 2023 10:47
Share :
Rajasthan Weather Update

Weather Update: राजस्थान में मानसून के कारण तेज बारिश का दौर जारी है। ये बारिश कहीं आफत तो कहीं राहत बनकर बरस रही है। प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण पाली, सिरोही, उदयपुर और जयपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पाली के कई इलाकों में 5-7 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज कोटा संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

जानिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश की क्या स्थिति है

अजमेर- अजमेर में पिछले 3 तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाडी नदी लगातार पानी की आवक हो रही है। प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए नदी के आसपास बसे लोगों को हटाना शुरू कर दिया है। वहीं फाॅयसागर झील ओवरफलो होकर बह रही है।

---विज्ञापन---

बारां- कोटा संभाग में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई बरसाती नदियां उफान पर आ गई है। पानी का बहाव इतना तेज था कि नेशनल हाईवे – 27 पर बहने लगा।

उदयपुर- उदयपुर में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। इसके बाद फतहसागर झील के 4 गेट खोल दिए गए। झील को भरने वाली मदार नहर में लगातार पानी की आवक को देखते हुए प्रशाासन ने पहले ही गेट खोलने का फैसला कर लिया।

---विज्ञापन---

सिरोही- सिरोही में रविवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। माउंट आबू में सर्वाधिक 231 एमएम बारिश दर्ज हुई। आबू रोड़ में 160 एमएम बारिश रिकाॅर्ड ेकी गई। तेज बारिश के कारण वेस्ट बनास बांध ओवरफलो हो गया। जिले के 29 में 14 बांध ओवरफलो हो चुके हैं।

जयपुर- राजधानी जयपुर में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह हुई 3 घंटे की बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया। जयपुर में सांगानेर, टोंक रोड़, प्रतापनगर, मालवीय नगर, सीकर रोड़ पर जमकर बारिश हुई।

पाली- पानी में पिछले 3 तीन दिन से हो रही बारिश के कारण बांडी नदी उफान पर है। नदी के पास की दो दर्जन से अधिक काॅलोनियों में पानी भर गया है।

इन जिलों में हुई इतनी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उदयपुर के डबोक में 11 मिमी, जोधपुर शहर में 4.2 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 दिनों तक फिलहाल मानसून निष्क्रिय रहेगा। 15 जून के बाद मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 12, 2023 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें