---विज्ञापन---

Watch Video: घर के सोफे से बाहर आया कोबरा, फुंफकारने की आवाज सुन सहम गया परिवार

Watch Video Cobra rescued from sofa in Kota House: राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोबरा घर में रखे सोफे में घुस गया। इसके बाद जब उसके फुंफकारने की आवाज सुनी तो उसका रेस्क्यू किया गया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2023 12:49
Share :
Cobra Snake Came out From Sofa In Kota House
Cobra Snake Came out From Sofa In Kota House

Watch Video Cobra rescued from sofa in Kota House: राजस्थान के कोटा में एक परिवार सोफे पर बैठकर बातें कर रहा था तभी सोफे के अंदर से सांप के फुंफकारने की आवाज सुनी तो परिवार के सभी सदस्य चौंक गए। इसके बाद परिवार के लोग सोफे को बाहर लेकर आए और कोबरा सांप का रेस्क्यू करवाया। सांप के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बाबूलाल नाम के शख्स अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सांफ के फुंफकारने की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि अंदर कोई हलचल हो रही है। इसके बाद वे तुरंत सोफे को घर के बाहर लेकर आ गए। उन्होंने सोफे का कपड़ा फाड़ा तो उन्हें कोबरा सांप नजर आया।

---विज्ञापन---

ऐसे किया गया रेस्क्यू

इसकेे बाद स्नैक रेस्क्यू करने वाले को बुलाया गया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया। वहीं स्नैक रेस्क्यू करने वाले कोबरा को लाडपुरा के जंगलों में छोड़ दिया गया है। बता दें कि कोटा का ज्यादातर क्षेत्र चंबल के जंगलों से गिरा है। ऐसे में यहां वन्यजीव और सांप अक्सर रहवासीय क्षेत्रों में आ जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2023 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें