Watch Video Cobra rescued from sofa in Kota House: राजस्थान के कोटा में एक परिवार सोफे पर बैठकर बातें कर रहा था तभी सोफे के अंदर से सांप के फुंफकारने की आवाज सुनी तो परिवार के सभी सदस्य चौंक गए। इसके बाद परिवार के लोग सोफे को बाहर लेकर आए और कोबरा सांप का रेस्क्यू करवाया। सांप के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल नाम के शख्स अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सांफ के फुंफकारने की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि अंदर कोई हलचल हो रही है। इसके बाद वे तुरंत सोफे को घर के बाहर लेकर आ गए। उन्होंने सोफे का कपड़ा फाड़ा तो उन्हें कोबरा सांप नजर आया।
राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोबरा घर में रखे सोफे में घुस गया। इसके बाद जब उसके फुंफकारने की आवाज सुनी तो उसका रेस्क्यू किया गया। pic.twitter.com/xAzd9f0hNQ
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) November 3, 2023
---विज्ञापन---
ऐसे किया गया रेस्क्यू
इसकेे बाद स्नैक रेस्क्यू करने वाले को बुलाया गया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया। वहीं स्नैक रेस्क्यू करने वाले कोबरा को लाडपुरा के जंगलों में छोड़ दिया गया है। बता दें कि कोटा का ज्यादातर क्षेत्र चंबल के जंगलों से गिरा है। ऐसे में यहां वन्यजीव और सांप अक्सर रहवासीय क्षेत्रों में आ जाते हैं।