Vasundhara Raje Rajasthan CM Name Slip Video Viral: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं। मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में ये फैसला हुआ। हालांकि ये चौंकाने वाला फैसला खुद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए भी ‘चौंकाने वाला’ रहा।
पर्ची खोलते ही चौंक गईं वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह राजनाथ सिंह के बगल में बैठकर एक पर्ची देखती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में दिखता है कि उनके बगल में बैठे राजनाथ सिंह उन्हें कुछ कहते हैं, फिर वसुंधरा पर्ची खोलती हैं और चौंक जाती हैं। हालांकि वह नाम का ऐलान नहीं करतीं और चुप्पी साधे रखती हैं। इस दौरान राजे के चेहरे के हाव-भाव भी देखने लायक रहे।
जब पर्ची में लिखे नाम को पढ़कर उड़ गए वसुंधरा राजे के होश
◆ भजन लाल शर्मा के नाम से पहले राजनाथ सिंह ने दी थी वसुंधरा को पर्ची #BhajanLalSharma #BhajanLal #RajasthanCM pic.twitter.com/kRjeDamydQ
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 12, 2023
लगा था बाड़ेबंदी का आरोप
बीजेपी ने इसके साथ ही राजस्थान में दो मुख्यमंत्रियों वाला फॉर्मूला दिया है। पूर्व राजघराने और राजपूत चेहरा दीया कुमारी और अनुसूचित जाति के प्रेमचंद बैरवा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले वसुंधरा राजे ने आलाकमान के सामने शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की थी। बीजेपी की जीत के एक दिन बाद ही कई विधायक वसुंधरा राजे के घर पहुंच गए थे। हालांकि आलाकमान के सामने वसुंधरा राजे की एक न चली। वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह पर कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी का भी आरोप लगा था।
LIVE : भाजपा कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP, भाजपा विधायक दल के नेता श्री @BhajanlalBjp, उपमुख्यमंत्री श्रीमती @KumariDiya एवं श्री @Mladrprembjp की प्रेस कांफ्रेंस। https://t.co/1kzsGa2iCF
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 12, 2023
इसके बाद राजे और दुष्यंत ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसी दौरान राजे को भनक लग गई थी कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाएंगी। दो राज्यों में नए सीएम का ऐलान होने के बाद आखिरकार वसुंधरा राजे को कदम पीछे हटाने पड़े। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश की राजनीति में उनकी भूमिका क्या रहती है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं प्रेमचंद बैरवा? जिन्हें बनाया गया राजस्थान का डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें: भजन लाल शर्मा के चेहरे पर BJP ने राजस्थान में क्यों खेला दांव? जानें बड़ी वजह