---विज्ञापन---

Vande Bharat Train: राजस्थान को 7 जुलाई को मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन: ये होगा रूट, समय और किराया

Vande Bharat Train: कई राज्यों के बाद अब राजस्थान को भी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। 7 जुलाई को जोधपुर से गुजरात के साबरमती को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना करें। पहली ट्रेन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 5, 2023 14:52
Share :
Vande Bharat Train, Rajasthan News, Vande Bharat Express, Train Route, Rajasthan Hindi News

Vande Bharat Train: कई राज्यों के बाद अब राजस्थान को भी वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। 7 जुलाई को जोधपुर से गुजरात के साबरमती को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना करें।

पहली ट्रेन 12 अप्रैल को मिली थी

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल, 2023 को शुरू की गई थी। ये ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चल रही है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि उद्घाटन के दिन इस रूट पर लोकल समेत अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोधपुर-साबरमती रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 5 जुलाई यानी आज होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

इतने किमी की होगी यात्रा

नई ट्रेन जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और साबरमती तक की 446 किलोमीटर की दूरी 6.5 घंटे में पूरी करने की उम्मीद है। यह ट्रेन पाली, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर जंक्शन और महेसाणा जंक्शन जैसे कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही रुकेगी।

ट्रेन के जाने-आने का ये होगा रूट

नई वंदे भारत एक्सप्रेस के जोधपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। माना जा रहा है कि यात्रा कुल 6.5 घंटे की होगी। वहीं वापसी में ट्रेन शाम ये वंदे भारत ट्रेन 4:45 बजे साबरमती से रवाना होगी और रात 10:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन जोधपुर और साबरमती के बीच चलेगी।

---विज्ञापन---

दो श्रेणी में होगी बैठने की व्यवस्था

जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठने की व्यवस्था एक्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार श्रेणियां में होंगी। इसका किराया 800 रुपये से 1,600 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। फिलहाल इस रूट पर ट्रेन के किराए को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया गया है कि टिकट का किराया यात्रियों खानपान के साथ अलग-अलग हो सकता है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 05, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें