Udaipur: सीएम अशोक गहलोत सोमवार से उदयपुर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने उदयपुर के बलीचा में किसान महोत्सव को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतने चालाक हैं कि वे किसानों को सालाना 3 किस्तों में 6 हजार रुपए की मदद देते हैं। फिर भी मोदीजी मार्केटिंग में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं कि आपने एमएसपी कानून क्यों नहीं बनाया?
पीएम मोदी मार्केटिंग में माहिर
सीएम गहलोत ने कहा कि 25 जुलाई से महिलाओं को स्मार्टफोन दे दिए जाएंगे। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके साथ ही उनको 3 साल फ्री इंटरनेट सेवा भी मिलेगी। उन्होंने पीएम मोदी पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मार्केटिंग में माहिर हैं। वे इतने चालाक हैं कि किसानों को सालाना 3 किस्तों में सिर्फ 6 हजार रुपए देते हैं।
जबकि हमारी सरकार किसानाें को 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। यानि सालाना 21600 रुपए की मदद हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आपने पिछले 9 सालों में किसानों के लिए एमएसपी कानून क्यों नही बनाया?
बीजेपी वाले अपने आप को गौभक्त कहते हैं
सीएम ने आगे कहा कि हमारे विपक्ष के साथी अपने आप को गौभक्त कहते हैं। असली गौभक्त हमारी सरकार है। भाजपा की सरकार ने गोपालकों 500 करोड़ का अनुदान दिया। हमारी सरकार ने 3 हजार करोड़ का अनुदान दिया। सभी पशुओं का बीमा करा दिया, जिसका प्रीमियम सरकार देगी।
भारत सरकार किसानों के मुआवजे को कृषि बीमा से लिंक कर दिया। ऐसे में किसानों को समय पर राहत नहीं मिल पा रही है। मैंने पीएम को कई दफा नियमों के संशोधन के लिए पत्र लिखा है। सीएम गहलोत ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कारोबारी कांग्रेस को चंदा देता है उसके घर ईडी भेजी जाती है।