---विज्ञापन---

Udaipur:महिला कार्मिक से अभद्र व्यवहार पर अजमेर डिस्कॉम सख्त, जीप चालक नारायण लाल अहीर को किया निलंबित

Udaipur: अजमेर डिस्काॅम में महिला अफसर से डबल मीनिंग में बात करने वाले कर्मचारी को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। मामल में शिकायत करने के बाद जांच कराई गई तो दोषी पाए जाने पर कर्मचारी ड्राइवर पर यह कार्रवाई की गई। मामला उदयपुर का है। आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता था जानकारी देते हुए […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 25, 2023 12:20
Share :
udaipur, Driver Suspended due to misbehave with women officer

Udaipur: अजमेर डिस्काॅम में महिला अफसर से डबल मीनिंग में बात करने वाले कर्मचारी को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। मामल में शिकायत करने के बाद जांच कराई गई तो दोषी पाए जाने पर कर्मचारी ड्राइवर पर यह कार्रवाई की गई। मामला उदयपुर का है।

आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता था

जानकारी देते हुए डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक एन निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्काॅम क मादड़ी उदयपुर कार्यालय में कार्यरत चालक नारायण लाल अहीर की ओर से महिला अफसर से अशिष्ट, अशोभनीय व अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिली थी। आरोपी डबल मीनिंग बातें कर अधिकारी को परेशान कर रहा था। रात के समय भी काॅल कर अभद्रता करता था। शिकायत मिलने पर जांच कराई गई और जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता था। दोषी में पाए जाने पर आरोपी का ट्रांसफर झुंझुनूं कर दिया है।

---विज्ञापन---

निदेशक ने बताया कि नारायण लाल ने इससे पहले भी अशोभनीय बातों के लिए माफी मांगी थी और यह बातचीत में ज्यादातर गाली गलौज भी करता रहता है। निगम प्रशासन ने दोषी कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एक कड़ा संदेश दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 25, 2023 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें