Udaipur: अजमेर डिस्काॅम में महिला अफसर से डबल मीनिंग में बात करने वाले कर्मचारी को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। मामल में शिकायत करने के बाद जांच कराई गई तो दोषी पाए जाने पर कर्मचारी ड्राइवर पर यह कार्रवाई की गई। मामला उदयपुर का है।
आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता था
जानकारी देते हुए डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक एन निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्काॅम क मादड़ी उदयपुर कार्यालय में कार्यरत चालक नारायण लाल अहीर की ओर से महिला अफसर से अशिष्ट, अशोभनीय व अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिली थी। आरोपी डबल मीनिंग बातें कर अधिकारी को परेशान कर रहा था। रात के समय भी काॅल कर अभद्रता करता था। शिकायत मिलने पर जांच कराई गई और जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता था। दोषी में पाए जाने पर आरोपी का ट्रांसफर झुंझुनूं कर दिया है।
निदेशक ने बताया कि नारायण लाल ने इससे पहले भी अशोभनीय बातों के लिए माफी मांगी थी और यह बातचीत में ज्यादातर गाली गलौज भी करता रहता है। निगम प्रशासन ने दोषी कार्मिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एक कड़ा संदेश दिया है।