Udaipur-Ahmedabad Railway Track Blast: उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक और पुल को डेटोनेटर से उड़ाने की साजिश को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। 13 दिन पहले शुरू हुई उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में ATS और पुलिस ने घटना स्थल की जांच रविवार रात 11.00 बजे पूरी की। इसके बाद एटीएस टीम द्वारा नार्थ-वेस्टर्न रेलवे को साइट क्लीयरेंस दिए जाने के बाद ट्रैक को फिट घोषित किया गया। वहीं उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर रेलों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
NSG पहुंची मौके पर
रेलवे पीआरओ शशि किरण ने बताया कि रात तीन बजे यातायात दोबारा शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद सोमवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर इस ट्रैक से मालगाड़ी को निकाला गया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। इस बीच सोमवार को दिल्ली से NSG के तीन अधिकारी उदयपुर आए, जो घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। पूरे मामले की तीन अधिकारी अलग-अलग एंगल से जाच कर रह हैं।
Raj | A team of NSG arrives at the spot where a railway track was attempted to be damaged using a detonator, b/w Zawar-Kharwa Chanda in Udaipur-Himmatnagar section under Ajmer division y'day.
Track was declared fit earlier today after ATS team gave site clearance to NW Railway. pic.twitter.com/IkAGrvK4MQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 14, 2022
रेलवे ट्रेक फिट घोषित
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि इस ट्रैक पर एटीएस की टीम की ओर से निरीक्षण करने के बाद रात 11:30 बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया। ब्लास्ट हुए रेलवे ट्रैक एरिया को रात 3.30 बजे सही कर दिया गया है। यही नहीं, रात को ही ट्रैक पर इंजन चलाकर ट्रायल भी कर लिया गया। अब आज से अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद आज दोपहर 12 बजे असारवा-उदयपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन आएगी।
#WATCH | Rajasthan: A goods train passes through the railway track that was attempted to be damaged using a detonator, b/w Zawar-Kharwa Chanda in Udaipur-Himmatnagar section under Ajmer division y'day.
The track was declared fit after ATS team gave site clearance to NW Railway. pic.twitter.com/j8H93Q2VwR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 14, 2022
2 फीट ट्रैक डैमेज हुआ था
उन्होंने बताया कि ब्लास्ट से करीब 2 फीट ट्रैक डैमेज हुआ था और रॉड मुड़ गई थी। 13 मीटर लंबा पूरा एक रॉड या कहें पटरी का बेंच आता है, उसे बदला गया। बता दें उदयपुर से करीब 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस और खारवा चंदा स्टेशन के बीच में शनिवार रात करीब 8.00 बजे ट्रेक पर ब्लास्ट हुआ था।
Blast attempt on Udaipur-Ahmedabad railway track in Jaipur | Railway completed the repair work of the railway track at 3.30 am last night. As a precautionary measure, a trial run of a railway engine was done: North Western Railway CPRO Shashi Kiran#Rajasthan
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 14, 2022
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इधर, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान की डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सीएम गहलोत ने डीजी पुलिस को मामले की तह तक जाने के निर्देश रविवार को ही दे दिए थे।
#WATCH | There was an explosion on a track about 35 km away from Udaipur. Teams of ATS, NIA & Railway's RPF are on site. Investigation is underway. The accused will be severely punished. The team to restore the bridge is ready on the site: Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/u5AB8DAor4
— ANI (@ANI) November 13, 2022
बता दें आमजन द्वारा इस ट्रैक को शुरू करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। लगभग दो दशक यानी 20 साल बाद इसे शुरू किया जा सका। ऐसे में इस ट्रैक को तोड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ स्थानीय लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं। पीएम मोदी ने भी इस ट्रैक को लेकर कहा था कि इस लाइन के शुरू होने से अहमदाबाद और राजस्थान के विकास के गति को बल मिलेगा। ऐसे में लोग इस घटना से काफी आहत हैं।