जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह सब तब हुआ, जब इनकी गाड़ी का टायर पंक्चर फट गया और यह एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पुष्कर जिले के अजमेर के रहने वाले राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुंतला, बेटे मनीष और पुत्रवधु यशिका के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ये लोग एक कार में सवार होकर अजमेर से उदयपुर जा रहे थे। रास्ते में भीलवाड़ा जिले में रोड पर दौड़ रही कार का अचानक टायर फट गया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी साइड जाकर एक ट्रक से जा भिड़ी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के पीड़ित लोगों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया और इस बारे में आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में उदयपुर थाने के प्रभारी शिवराज ने बताया कि टायर फटने के कारण कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कार को चला रहे एक शख्स और एक नाबालिग लड़की घायल हो गए।