---विज्ञापन---

Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी के परिवार को 10 दिन में मिलेगा बंदूक का लाइसेंस, अंतिम संस्कार आज

Gogamedi Murder Case Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी आज अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले बुधवार को पुलिस ने उनकी सभी 11 मांगों को मान लिया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 7, 2023 09:37
Share :
Sukhdev Singh Gagamedi Last Rites today
Sukhdev Singh Gagamedi Last Rites today

Sukhdev Singh Gagamedi Last Rites today: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज अंतिम संस्कार हो सकता है। पुलिस ने गोगामेड़ी संघर्ष कमिटी की 11 मांगों को मान लिया है। बता दें कि मंगलवार को गोगामेड़ी के घर में घुस कर 2 शूटर्स ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर में हाॅस्पिटल के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में जगह-जगह करणी सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज ने रैली निकाल कर घटना का विरोध जताया।

बुधवार शाम को जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जाॅर्ज जोसेफ ने बयान जारी कर कहा कि सुखदेव हत्याकांड संर्घष समिति की 11 मांगों को मान लिया गया है। ऐसे में गुरुवार को जयपुर बंद नहीं रहेगा।

पुलिस ने मानी संघर्ष समिति की ये मांगें

1.दोनों शूटर्स को बिना देरी के गिरफ्तार किया जाएगा। साजिश में शामिल गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2. मामले की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा कराई जाएगी।

3. सुरक्षा मामले में लापरवाही के लिए हाईकोर्ट के रिटायर जज से न्यायिक जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

4. गोगामेड़ी के परिवार को आवेदन करने के 10 दिन के बाद बंदूक का लाइसेंस दिया जाएगा।

5. सुखदेव के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी के लिए अनुशंसा की जाएगी।

6. मामले के सभी गवाहों को जिले से सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

7. घायल अजीत सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

First published on: Dec 07, 2023 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें