Rajasthan News: राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मामले में राजस्थान कांग्रेस आज जयपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों को चिट्ठी भेजकर गांधीजी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करने को कहा था।
जयपुर में प्रदर्शन के दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया।
पाप बहुत दिन नहीं छुपता
राजधानी जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्याग्रह पर बैठे हैं। उनके साथ सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता भी सत्याग्रह पर बैठे हैं।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चीजें उजागर होने लग गई हैं। पाप बहुत दिन तक छुपता नहीं है। सरकार के पाप का घड़ा फूटने वाला है। जनता इनके पाप का घड़ा फोड़ देगी।
राज्य की जनता को करेंगे जागरूक
LIVE: जयपुर में प्रदेश कांग्रेस का #संकल्प_सत्याग्रहhttps://t.co/wZfdHyGhZt
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 26, 2023
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि राहुल गांधी के साथ जिस तरह का बर्ताव हो रहा है। केंद्र के इस अलोकतांत्रिक निर्णय के बारे में राज्य की जनता को जागरूक करेंगे। केंद्र सरकार के काले कारनामे उनको बताएंगे। अडाणी के 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के बारे में बताएंगे।
विदेश की सेल कंपनी में कहां से पैसा आया? राहुल गांधी इस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि पीएम मोदी और अडाणी के बीच इस पैसे का क्या संबंध है।
चोर की कोई जाति नहीं होती- प्रताप सिंह
इस दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया। राहुल गांधी ने किसी जाति को चोर नहीं कहा। राहुल जी ने देश को लूटने वालों को चोर कहा। क्या विजय माल्या, मेहुल चैकसी, ललित मोदी चोर नहीं है। चोर को चोर कह दिया तो क्या बुरा हो गया, किसी जाति को चोर नहीं कहा है, चोर की कोई जाति नहीं होती।
खाचरियावास ने आगे कहा कि अडाणी घोटाले की आवाज उठाना कोई गलत नहीं है। राहुल गांधी आज आवाज उठा रहे हैं। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है, सरकार घोटालों में लिप्त हो रही है, हर चीज महंगी हो गई है, लोग खून के आंसू रो रहे हैं।