---विज्ञापन---

Sachin Pilot: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बोले- ‘मेरे सुझावों पर पार्टी को अमल करना चाहिए’

Sachin Pilot: सचिन पायलट शनिवार को अचानक स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। मुलाकात के बाद पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताओं को धरातल पर उतरकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दिए सुझावों पर भी पार्टी अमल करे। पायलट ने कहा कि […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 30, 2023 08:48
Share :

Sachin Pilot: सचिन पायलट शनिवार को अचानक स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। मुलाकात के बाद पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताओं को धरातल पर उतरकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दिए सुझावों पर भी पार्टी अमल करे।

पायलट ने कहा कि सीपी जोशी से मुलाकात अनौपचारिक थी। आज शाम को जोशी की तरफ से प्रसादी का आयोजन रखा गया है। शाम को व्यस्ताओं के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगा, इसलिए अभी मुलाकात कर ली।

---विज्ञापन---

संगठन में बदलाव जरूरी

पायलट ने आगे कहा कि एआईसीसी के प्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता धरातल पर जाएं। प्रदेश नेतृत्व और आलाकमान को मैंने कई सुझाव दिए हैं। प्रदेश में सह प्रभारियों की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन में समय-समय पर बदलाव होते रहने चाहिए। चुनाव में सिर्फ 6 महीने बचे है। ऐसे में लोगों को जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए। इससे अच्छा संकेत जाएगा।

 

---विज्ञापन---

कर्नाटक में कांग्रेस जीतेगी चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार चुनाव जीतेगी। मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कर्नाटक में कांग्रेस की स्थिति पहले से अच्छी है। बीजेपी सरकार डराकर वोट लेने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़े अंतर से जीत मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 30, 2023 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें