Sachin Pilot: सचिन पायलट शनिवार को अचानक स्पीकर सीपी जोशी से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। मुलाकात के बाद पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताओं को धरातल पर उतरकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दिए सुझावों पर भी पार्टी अमल करे।
पायलट ने कहा कि सीपी जोशी से मुलाकात अनौपचारिक थी। आज शाम को जोशी की तरफ से प्रसादी का आयोजन रखा गया है। शाम को व्यस्ताओं के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगा, इसलिए अभी मुलाकात कर ली।
संगठन में बदलाव जरूरी
पायलट ने आगे कहा कि एआईसीसी के प्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता धरातल पर जाएं। प्रदेश नेतृत्व और आलाकमान को मैंने कई सुझाव दिए हैं। प्रदेश में सह प्रभारियों की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन में समय-समय पर बदलाव होते रहने चाहिए। चुनाव में सिर्फ 6 महीने बचे है। ऐसे में लोगों को जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए। इससे अच्छा संकेत जाएगा।
कर्नाटक में कांग्रेस जीतेगी चुनाव
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार चुनाव जीतेगी। मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कर्नाटक में कांग्रेस की स्थिति पहले से अच्छी है। बीजेपी सरकार डराकर वोट लेने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़े अंतर से जीत मिलेगी।