Road Accident in Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक टेक्सी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी। इस सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का निरिक्षण कर रहे सहायक उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि हादसा लूणकरणसर के पास 264 आरडी के पास हुआ। मृतकों में दो पीलीबंगा के और एक लूणकरणसर कस्बे के गांव का है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार तीनों मृतक यहां ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर है। बुधवार को अमावस्या की छुट्टी होने के कारण खरीददारी करने बाजार आ रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन युवकों की सामने से आ रहे टैक्सी से टक्कर हो गई और बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लूणकरणसर के 264 आरडी की है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजू , 44 वर्षीय मदन लाल और 40 वर्षीय श्योपत के रूप में हुई है।