---विज्ञापन---

Reet Exam 2023: रीट भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन, जयपुर में रहेगी नेटबंदी

Reet Exam 2023: प्रदेश में लगातार तीसरे दिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण नेटबंदी रहेगी। बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा के तहत सोमवार को पहली पारी में संस्कृत का पेपर सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पारी में अंग्रेजी का पेपर 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगा। सोमवार को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 27, 2023 08:54
Share :
Reet Exam 2023
Reet Exam 2023

Reet Exam 2023: प्रदेश में लगातार तीसरे दिन शिक्षक भर्ती परीक्षा के कारण नेटबंदी रहेगी। बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा के तहत सोमवार को पहली पारी में संस्कृत का पेपर सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पारी में अंग्रेजी का पेपर 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगा।

सोमवार को जयपुर में रहेगी नेटबंदी

सोमवार को तीसरे दिन संस्कृत और अंग्रेजी का पेपर प्रदेश में सिर्फ राजधानी जयपुर में ही 176 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 1 लाख 18 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। ऐसे में प्रशासन ने सोमवार को भी जयपुर जिले में सुबह 6ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है।

---विज्ञापन---

बोर्ड की बदइंतजामी आई सामने

रीट भर्ती परीक्षा में बोर्ड की बदइंतजामी भी सामने आई है। रविवार को टोंक में दूसरी पारी की परीक्षा के दौरान हिंदी का पेपर कम पड़ गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। वहीं उदयपुर में डमी कैंडिडेट भी पकड़ा गया। दो कमरों में पेपर साढ़े 3 बजे पहुंचा। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाहर आ गए। और जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा दोबारा करवाने की मांग की।

उदयपुर में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा

इससे पहले सोमवार को सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर हुआ। जिसमें उदयपुर पुलिस ने एक परीक्षा केंद्र से जालोर के कृष्णाराम को पकड़ा। कृष्णाराम उदयपुर के रहने वाले संजय पारगी की जगह एग्जाम दे रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 27, 2023 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें