Raju Thehat Murder: राजस्थान में हिस्ट्रीशटर राजू ठेहट हत्याकांड ने राजनीतिक रंग ले लिया है। तेजा सेना ने आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर सीकर बंद का आह्वान किया है। सीकर जिले में भारी संख्या पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं इस घटना के बाद नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार और राजस्थान के पुलिस प्रशासन को नाकाम बताया है।
इधर नागौर के ही लाडनूं से कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते कहा कि, ‘नाकाम पुलिस तंत्र… मुख्यमंत्री जी राजस्थान को यूपी बिहार बनने से बचाओ।’ इसके अलावा विधायक भाकर सीकर भी पहुंच गए हैं और कल्याण अस्पताल के सामने राजस्थान विश्वविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ धरने पर बैठ गए हैं। और मांग कर रहे हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव को नहीं उठाया जायेगा।
#सीकर_हत्याकांड
नाकाम पुलिस तंत्र।
मुख्यमंत्री जी राजस्थान को यूपी बिहार बनने से बचाओ।— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) December 3, 2022
---विज्ञापन---
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर बोला हमला
वहीं इस मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ,उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ,दिन दहाड़े सरे आम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चो का आना जाना रहता है, ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी।’
आज राजस्थान के #सीकर में जो घटनाक्रम हुआ,उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ,दिन दहाड़े सरे आम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चो का आना जाना रहता है,ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी
1/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2022
आगे कहा कि इस पूरे मामले में जो विडियो फुटेज सामने आए उससे यह जाहिर है की अपराधियों में किसी का कोई खौफ नहीं रहा,क्योंकि अपराधी अपना चेहरा दिखाते हुए और फायरिंग करते हुए बेखौफ जा रहे है उससे वो संदेश दे रहे है की हम सरकार और पुलिस तंत्र से बड़े है !
सीकर की घटना को लेकर दिया गया वक्तव्य !@PTI_News @ANI @aajtak @ABPNews @News18Rajasthan @zeerajasthan_ @DainikBhaskar @JagranNews @rpbreakingnews pic.twitter.com/OW1oimHHDJ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2022
वहीं पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को राहुल गांधी की यात्रा में लगा रखा है ! स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में वक्तव्य देने की आवश्यकता है और प्रदेश के नए डीजीपी ने जब से कमान संभाली तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में घुटन महसूस कर रहे है और डीजीपी पूर्ण रूप से फैल साबित हो रहे है !
आज सुबह ही घर के सामने हुई थी हत्या
आपको बता दें आज सुबह सीकर जिले के पिपराली रोड स्थित घर पर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। चार बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी थी। घटना के बाद राजू ठेठ को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की जिम्मेदारी लॉरेन्स विश्नोई गैंग ने ली
बता दें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है। इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी।