Raju Thehat: राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। चार बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी। राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर शहर में तनाव वीर फैल गया। वीर तेजा सेना ने अनिश्चतकाल के लिए सीकर बंद का ऐलान किया है। गैंगस्टर के समर्थक शहर में जगह-जगह पर दुकानें बंद करवा रहे हैं। वहीं राजू ठेहट के परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे गए।
Rajasthan | Supporters of Raju Thet -who, as per Police, is a criminal- & an org Veer Taj Sena announce a shutdown in Sikar following the shootout here.
---विज्ञापन---They say, "Won't accept the body or allow a postmortem until the accused are arrested."
2 people, incl Thet died in shootout pic.twitter.com/1D5Wy216ru
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 3, 2022
बता दें राजू ठेहट की हत्या करने के लिए जो लोग आए थे वो सब कोचिंग में पढ़ने वाले लड़कों के यूनिफॉर्म में थे। पहले उन्होंने राजू ठेहट को सेल्फी लेने के बहाने से घर के बाहर बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। इस हादसे में राजू ठेहट की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद राजू ठेठ को एसके अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के सामने परिजन धरने पर बैठ गए हैं और वीर तेजा सेना ने सीकर बंद का एलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट का घर है। आज सुबह राजू ठेहट अपने घर के बाहर निकला था। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
बता दें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेन्स विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजू हमारे बड़े भाई आनंदपाल, बलबीर की हत्या में शामिल था, जिसका हमने बदला लिया है। इसके साथ ही उसने कहा कि हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी।
राजू ठेहट हत्याकांड के बारे में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, ‘पिपराली रोड स्थित अपने घर के मुख्य द्वार पर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा दस बजे हुई। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और अपराधियों की तलाशी की जा रही है।
गौरतलब है कि राजू ठेठ और आनंदपाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी थी। इससे पहले भी 2014 में राजू ठेठ पर हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद भी उस पर कई बार हमले के प्रयास हुए। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार एकबारगी शांत होती दिखी। पर कुछ महीनों पहले जयपुर में जब आनंदपाल गैंग का मनोज कुमार पकड़ा गया तो उसने फिर राजू ठेठ की हत्या के प्रयास की बात कह गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया था।