---विज्ञापन---

Rajasthan: ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री का फिसला पैर, RPF इंस्पेक्टर ने बचाई जान

Rajasthan: जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर फिसल गया। इस दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिला की जान बचाई। इससे पहले महिला ट्रेन के हैंडल से घसीटते हुए चली गई। जान बचने के बाद महिला यात्री ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को धन्यवाद दिया। रेलवे पुलिस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 31, 2023 13:35
Share :
Rajasthan News, Inspector Saves Woman Passengers Life

Rajasthan: जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला यात्री का पैर फिसल गया। इस दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिला की जान बचाई। इससे पहले महिला ट्रेन के हैंडल से घसीटते हुए चली गई। जान बचने के बाद महिला यात्री ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को धन्यवाद दिया।

रेलवे पुलिस बल के अधिकारियों ने बताया कि हादसा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 1 पर हुआ। दोपहर 2 बजे मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफाॅर्म नंबर 1 से रवाना हो चुकी थी। उत्तरप्रदेश की अछनेरा निवासी मंजू पत्नी राम सिंह ने मरूधर एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान महिला यात्री मंजू का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के हैंडल से घसीटते हुए चली गई। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर प्लेटफाॅर्म पर ड्युटी पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह भागे।

आरपीएफ इंस्टपेक्टर ने महिला यात्री मंजू का हाथ पकड़कर खींचा और ट्रेन से दूर कर उसकी जान बचाई। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों ने मंजू को संभाला और उसकी जान बचाई।

ये भी देखेंः

First published on: Jul 31, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें