---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही बने बारिश के आसार, जानें आपके जिले का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले सप्ताह से तापमान में बढ़त और घटत के चलते कभी गर्मी और हल्की सर्दी महसूस हो रही है। वहीं प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इसके चलते मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 6, 2022 14:34
Share :
Rajasthan weather Forcast
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले सप्ताह से तापमान में बढ़त और घटत के चलते कभी गर्मी और हल्की सर्दी महसूस हो रही है। वहीं प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। इसके चलते मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ तापमान में भी गिरावट की संभावना है। हालांकि नवंबर में शीत लहर का प्रकोप मौसम पर हावी नहीं होगा। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट के बजाए बढ़ोतरी देखने को मिली है। सीकर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई है। सिरोही में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर और जालौर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा।

---विज्ञापन---

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार 8 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मैदानी इलाको में सर्दी तेज होगी। आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू होगी। मौसम विभाग के जयपुर निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 8 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। जिसके चलते 8 और 9 नवंबर को राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य कुछ हिस्सों में 8 और 9 नवंबर को बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। बता दें कि बारिश का एक फायद ये होगा कि एयर क्वालिटी थोड़ी ठीक होगी क्योंकि इससे एक्यूआई नीचे जाएगा।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 06, 2022 02:34 PM
संबंधित खबरें