Rajasthan Weather Update: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कई भागों में जमकर बारिश हुई है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
20 मार्च को प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के इलाकों में तेज आंधी के बारिश-ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर में कुछ जगह पर बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवा और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा।
Press release: 19 March pic.twitter.com/zIFsC647bp
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 19, 2023
---विज्ञापन---
किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम विज्ञान ने किसानों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पक कर तैयार सरसों, चना, जीरा व अन्य रबी फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित भंडारण करें। कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाजों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।
रबी की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव मौसम को देखते हुए ही करें। तेज हवाओं से सोलर पैनल को भी नुकसान पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विज्ञानियों की मानें तो 20 मार्च को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश की संभावना कम होगी। हालांकि अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 21-22 मार्च को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है।
24 मार्च तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 24 मार्च तक आंधी-तूफान, बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि वायुमंडल के ऊपरी स्तरों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और वायुमंडल के नीचे स्तर पर एक परिसंचरण तंत्र बना होने के कारण राजस्थान में यह मौसम बदलाव दिखाई दे रहा है। इसके चलते आने वाले 48 घंटों के प्रदेश में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।