Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: अगले दो हफ्ते में तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी, जालौर ने चौंकाया

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अब ठंड का सितम कम हो गया है। सुबह और शाम के तापमान में दिन-रात का अंतर हो गया है अब केवल सुबह और शाम की ठंड रह गई है। सबसे ज्यादा चौंकाया जालौर ने जहां दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 6, 2023 12:30
Share :
Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में अब ठंड का सितम कम हो गया है। सुबह और शाम के तापमान में दिन-रात का अंतर हो गया है अब केवल सुबह और शाम की ठंड रह गई है। सबसे ज्यादा चौंकाया जालौर ने जहां दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री से भी कम रहा। पारे के अंतर के कारण लोगों की सेहत पर भी इसका असर पड़ रहा है।

और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से कंपकंपाए लोग, पचमढ़ी सबसे सर्द

अधिकतम तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में (Rajasthan Weather Update) अधिकतम तापमान 30 डिग्री अधिक रिकाॅर्ड हुआ। वहीं, कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो हफ्ते मौसम पूरी तरह साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

इन जिलों में कम रहा तापमान

भीलवाड़ा में पारा 7.4, अलवर 7.9, सीकर 6.5, चित्तौड़गढ़ 7.8, चूरू 6.1, बारां 5.4, फतेहपुर 5.2, कराैली में 6.5 डिग्री के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे रहने से सर्दी बरकरार है। वहीं अजमेर में 11.0, जयपुर 11.4, काेटा 10.2, बूंदी 10.5, बाड़मेर 13.9, जैसलमेर 12.2, बाड़मेर 10.3, टाेंक 11.7, डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहने से यहां गर्मी पड़ने लगी है।

और पढ़िए –MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी, इन जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट

मार्च तक पारा होगा 40 डिग्री के पार

फरवरी के शुरुआती दाे हफ्ते अच्छी खासी ठंड पड़ती है। रात के साथ दिन का पारा भी सामान्य से कम रहता है। इस बार फरवरी की शुरुआत से ही पारा सामान्य से अधिक जाने लगा है। ऐसे में अनुमान है कि मार्च तक पारा 40 डिग्री के करीब चला जाएगा।

और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें

First published on: Feb 05, 2023 09:30 AM
संबंधित खबरें