---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: भरतपुर संभाग में गुरुवार को बारिश की संभावना, होली के बाद फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में होली के बाद भी बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। बीते दिन जैसलमेर के फतेहगढ़ में सबसे अधिक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगले चार […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 9, 2023 12:45
Share :
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में होली के बाद भी बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। बीते दिन जैसलमेर के फतेहगढ़ में सबसे अधिक 26 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अगले चार दिन मौसम रहेगा शुष्क

बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अधिकांश स्थानों से समाप्त हो चुका है। गुरुवार को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। शेष अधिकांश स्थानों पर आगामी चार दिन मौसम शुष्क रहेगा।

---विज्ञापन---

सीएम ने गिरदावरी के दिए निर्देश

बुधवार को जयपुर के मार्च महीने में सात साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई। बारिश-ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। सीएम ने प्रदेश में नुकसान का आंकलन करवाने के लिए गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए है।

अगले सप्ताह एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में 13-14 मार्च तक प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिससे राज्य में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, टोंक, सिरोही समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 09, 2023 12:45 PM
संबंधित खबरें