राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम करवट ले चुका है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में चिलचिलाती धूप में धूल भरी आंधियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 से ज्यादा जिलों में लू का प्रकोप बना हुआ है। मारवाड़ कनिलक सबसे ज्यादा भीषण गर्मी की चपेट में है। वहीं, शेखावाटी जिले के सीकर-चूरू में धूल भरी आंधियों के साथ मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में तेज धूलभरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई है।
इन जिलों में आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में बारिश की वजह से तापमान डिग्री तक नीचे गिर गया है। इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का यह असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश को लेकर आज 5 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में भी तेज गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। शहर का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं, जयपुर के पास भवेच्च सीकर, बीकानेर के लोगों को बारिश ने गर्मी से राहत दी है।
14 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राजस्थान के 14 जिलों में धूल भरी आंधियों के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते भरतपुर संभाग सहित कई जिलों में तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट भी आई है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 4 जिलों में हीटवेव का अलर्ट; जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत?
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आया है, उसके असर से कई जगहों पर आज तेज आंधी चलने और कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगा, जब आधे से ज्यादा राजस्थान में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है।