Rajasthan Weather: प्रदेश में गर्मी अब कहर ढहा रही है। गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। बाड़मेर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ ही जैसलमेर में 44.1 और जालौर में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम के शुष्क रहने तथा तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
जोधपुर-बीकानेर संभाग में हीटवेव की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 12-13 मई को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव चलने के साथ ही जैसलमेर, बीकानेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना जताई है।
इन क्षेत्रों में चलेगी धूल भरी आंधी
मौसम विभाग ने 13-14 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। विक्षोभ के प्रभाव के चलते जोधपुर, बीकानेर व शेखावटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 13-15 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज धूल भरी हवाएं चलने की प्रबल संभावना है।