Vande Bharat Train: राजस्थान को तीन महीने बाद एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। जो राजस्थान के जोधपुर से गुजरात के साबरमती तक चलेगी। जिसके लिए तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।
7 जुलाई से होगी शुरुआत
जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत सात जुलाई से होगी। जबकि चार जुलाई को इसका ट्रॉयल किया जाएगा। जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली यह ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। जिससे लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। खास बात यह है कि ट्रेन की शुरुआत होने से पहले अहमदाबाद से जोधपुर के बीच चलने वाली सात ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली से अजमेर के बीच राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि पीएम वर्चुअली उदघाटन करेंगे या फिर जोधपुर आएंगे। लेकिन रेलवे ने स्टॉफ को तैयारियां देना शुरू कर दी हैं।
2 घंटे की होगी बचत इन स्टेशनों पर रुकेगी
जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से हर दिन सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर और मेहसाणा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 6 घंटे 5 मिनट में दूरी तय करेगी। जिससे जोधपुर से साबरमती जाने में करीब 2 घंटे का समय कम होगा।