Rajasthan News: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘पर उपदेश कुशल बहु तेरे, जे आचरहिं ते नर न घनेरे’।
ट्वीट कर साधा निशाना
राठौड़ ने सोशल मीडिया पर इस दोहे का अर्थ भी समझाया। उन्होंने कहा कि दूसरों को उपदेश देना आसान है लेकिन उस पर खुद अमल करना मुश्किल है। राठौड़ ने आगे कहा कि सीएम को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले स्वयं की पार्टी के नेताओं पर लगाए गए आरोपों की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट, रामनारायण मीणा, भरत सिंह, दिव्या मदेरणा समेत अन्य सदस्यों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।
नजीर पेश करे सीएम
इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि साथ ही आप पीएम नरेंद्र मोदी से गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफे की मांग करने की बजाय पहले अपने मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्रियों पर आपकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सार्वजनिक मंचों से लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त कर जनता के समक्ष नजीर तो पेश करे।
यह था मामला
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत काे राजनीति का रावण बता दिया था। उसके बाद सीएम ने हनुमानगढ़ रैली में शेखावत पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं रावण ही सही लेकिन आप संजीवनी घोटाले के पीड़ितों को पैसे लौटा दीजिए, मैं आपको राम मान लूंगा। उन्होंने पीएम मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी।