Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जयपुर में बीजेपी के महाघेराव कार्यक्रम में वसुंधरा राजे क्याें नहीं शामिल हुई। बीजेपी वाले 2 लाख लोगों के आने का दावा कर रहे थे आए सिर्फ 20 हजार।
सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को चिकित्सा संस्थानों के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं। वसुंधरा राजे सीएम का असली चेहरा हैं। उनको उन्होंने छिपा कर रखा हैं। सीएम ने बीजेपी के महाघेराव पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उस घेराव में वसुंधरा क्यों नहीं आईं? उनको क्यों छुपा रखा है? दो बार सीएम रही हैं। मुकाबला करना है तो उनको आगे लाओ। तुमसे तो मुकाबला नहीं हो पाएगा।
मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं उनको क्यों ला रहे हो?
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि चुनाव राजस्थान की विधानसभा का हो रहा है और चेहरा देश के प्रधानमंत्री को बनाएंगे। ये इतने नाकाबिल लोग हैं कि पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। मैंने तो राजस्थान में काम किए हैं उसके आधार पर चुनाव लडूंगा। मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो लोग सीएम के चेहरे बने हुए हैं, क्या ये लोग सीएम बनने के लायक हैं? क्या प्रदेश की जनता आपको स्वीकार करेगी?
Talked to media at CM residence | August 3 pic.twitter.com/FAcUxSzS9s
---विज्ञापन---— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 3, 2023
बीजेपी को डर ममता की तरह चुनाव नहीं जीत जाए
गहलोत ने कहा कि बीजेपी के नेता चार-पांच चुनाव जीतने के बाद भी चेहरा नहीं बन पाए। इनका हाईकमान इन्हें अंडरएस्टीमेट कर रहा है। ये लोग इतने भी काबिल नहीं है कि अपने चेहर पर चुनाव लड़ सके। इस दौरान सीएम ने बीजेपी के सरकार गिराने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधायकों को खरीद कर सरकार गिराने की हमारी परंपरा नहीं रही। उसके बाद उनके लिए क्या कहूं। आने वाले चुनाव में अब देखेंगे इनको जनता जवाब देगी।
गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि सीएम को चोट नहीं लगी है। मैंने जानबूझकर पट्टा बांध रखा है। ये इतने बेशर्म लोग हैं कि इन्हें ये भी शर्म नहीं है कि प्रदेश के सीएम की चोट के बारे में इस तरह के कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को डर है ममता की तरह अशोक गहलोत भी व्हीलचेयर पर घूमकर चुनाव नहीं जीत जाए।
ये भी देखेंः