Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में पीएम मोदी पर जमकर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अब उनकी पार्टी के नेता ही इज्जत नहीं करते। सीएम शनिवार को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में फूट पड़ चुकी है। पीएम का उनकी पार्टी में सम्मान खत्म हो रहा है। यह उनके चिंता की बात होनी चाहिए। जनता में उनका जो सम्मान था वह पहले ही खत्म हो चुका है।
पीएम की सोच के कारण उनकी पार्टी उनके खिलाफ
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के किसी भी बड़े नेता से पूछ लीजिए पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पहले क्या होता था। अब क्या हो रहा है? पहले और अब मोदी को लेकर हालात पूरी तरह बदल गए हैं। मैं पीएम मोदी को कहना चाहूंगा कि आप अन्य पिछड़ा वर्ग से इस पद तक पहुंचे हो। उनकी सोच के कारण उनकी पार्टी ही उनके खिलाफ हो गई है। सीएम ने यह भी कहा कि मैंने सुना है कि संघ और पीएम मोदी के बीच नहीं बन रही है। लेकिन इन सब चीजों से हमें कोई मतलब नहीं है। ये उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। हम तो सिर्फ यह चाहते हैं कि भारत एक और अखंड रहे।
Talking to media at Durgapura, Jaipur | August 12 pic.twitter.com/Ilk1FxigFa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 12, 2023
---विज्ञापन---
चुनाव जीतने के लिए पटेल का स्मारक बना दिया
सीएम ने आगे कहा कि देश में आज हिंसा का माहौल है। संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। लोकतंत्र खतरे में है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। देश में सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी तालमेल और प्रेम का भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बीजेपी का मुस्लिमों के प्रति प्रेम जाग रहा है। मैं तो प्रार्थना करता हूं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और संघ के लोगों का जातियों के प्रति उनका प्यार जागृत हो। हालांकि मेरा अनुभव कहता है कि ये लोग ऐसा नहीं कर सकते है। इन्होंने सिर्फ गुजरात में चुनाव जीतने के लिए सरदार पटेल का बड़ा स्मारक बना दिया, जो अच्छी बात है।
पार्टी में पीएम की इज्जत खत्म
सीएम ने बीजेपी के परिवारवाद के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको क्या मतलब कांग्रेस में परिवारवाद चल रहा है। हम तो नहीं पूछते आपसे बीजेपी में क्या चल रहा है? संघ में क्या हो रहा है हम तो नहीं पूछते। इनकी पार्टी में फूट पड़ चुकी है। पार्टी में मोदी की इज्जत समाप्त हो चुकी है। यह पीएम के लिए चिंता की बात होनी चाहिए।
ये भी देखेंः