Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने सोमवार को राजधानी जयपुर में 50 जिलों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि मैं मोदीजी से बड़ा फकीर हूं। आपने देखा होगा मोदीजी एक बार जो ड्रेस पहन लेते हैं तो वो रिपीट नहीं करते हैं। मैं दिन में एक ही ड्रेस रखता हूं। मैं फकीर नहीं हूं क्या? उन्होंने आगे कहा कि मेने अपने जीवन में आज तक एक प्लाॅट नहीं खरीदा है। एक फ्लैट नहीं खरीदा है। मैंने आज एक ग्राम सोना नहीं खरीदा है। वो मुझसे बड़े क्या फकीर होंगे।
सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी बेटी की शादी हुई तो मेरी वाइफ ने 90 हजार के चैक दिए होंगे। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले 90 हजार का प्लाॅट मानसरोवर में मिला था वो प्लाॅट 10 की किस्तों में दिया। एमपी को दिल्ली में फ्लैट मिलता है, वह द्वारका में है। उसका कोई 15 हजार किराया आता है, उसकी 15 साल तक किस्तें चुकाईं। उन्होंने कहा कि मैं आज तक एक ग्राम सोना नहीं खरीदा है। वो मुझसे बड़े क्या फकीर होंगे।
मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पद मुझे नहीं छोड़ रहा
सीएम ने अपनी फकीरी की तुलना पीएम की फकीरी से करते हुए कहा कि उनका चश्मा ढाई लाख का है। मुझसे क्या सुनना चाहते हैं वो? पहले राहुल गांधी ने नहीं कहा था सूट-बूट की सरकार। जब पहली बार पीएम बने तो लंदन से 10 लाख सूट बनकर आया था। जैसे ही राहुल गांधी ने सूट-बूट की सरकार कहा उन्हें वह सूट बेचना पड़ा।
सीएम ने आगे कहा कि पिछले दिनों लाभार्थी संवाद के दौरान एक लाभार्थी ने कहा कि बार-बार आप ही सीएम बनो। मैंने कहा कि धापू देवी जी मैं सीएम का पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा। यह कहने में आदमी को हिम्मत चाहिए कि मैं पद छोड़ना चाहता हूं, पर पद मुझे नहीं छोड़ रहा।
राजनीति में हर शब्द सोच समझकर बोलता हूं- सीएम
सीएम गहलोत ने कहा कि पद छोड़ने के लिए हिम्मत चाहिए। हाईकमान जो फैसला करें वह मंजूर है। सोचिए इतना बड़ा फैसला खुद कर रहा हूं कि हाईकमान का निर्णय तो मुझे मंजूर होगा ही। यह कहने में हिम्मत चाहिए मैं पद छोड़ना चाहता हूं। पद मुझे नहीं छोड़ रहा। उन्होंने मीडिया के साथियों से संबोधित करते हुए कहा कि इस बात का मतलब यह मत निकालना कि मैं चलते हुए कुछ भी बोल दे रहा हूं। मैं राजनीति में हर शब्द सोच समझकर बोलता हूं।
ये भी देखेंः