---विज्ञापन---

राजस्थान

‘Cyber crime से निपटने के लिए हर थाने को बनाएंगे सक्षम’, राजस्थान के नए DGP ने गिनाईं चुनौतियां

Rajasthan Police DGP: राजस्थान में गुरुवार को नए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया। वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने प्रेस वार्ता कर आगे की रणनीति बताई।

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 3, 2025 19:33
Rajasthan Police DGP: राजस्थान में गुरुवार को नए डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया। वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने प्रेस वार्ता कर आगे की रणनीति बताई।

Rajasthan Police DGP: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा अब राजस्थान पुलिस के मुखिया होंगे। गुरुवार को उन्होंने कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से कार्यभार लिया। नवागत DGP शर्मा राजस्थान समेत केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पदभार ग्रहण करते ही पुलिस मुख्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। आगामी दो साल तक शर्मा डीजीपी का पद संभालेंगे। मीडिया से बातचीत में डीजीपी राजीव शर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं और चुनौतियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध और उससे निपटने के तरीकों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिसिंग प्रणाली को देश भर में मॉडल बनाने पर काम किया जाएगा। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसे पूरी ईमानदारी, समर्पण और संकल्प के साथ निभाने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS राजीव कुमार शर्मा? जो बने राजस्थान के नए DGP, मिल चुका है राष्ट्रपति सम्मान

---विज्ञापन---

थानों को बनाया जाएगा आधुनिक

डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि हर थाने को साइबर अपराधों से निपटने के लिए सक्षम और प्रशिक्षित बनाया जाएगा। ताकि पीड़ितों को समाधान के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। साइबर अपराधों से निपटने के लिए हर थाने में आधुनिक तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी मामलों में निष्पक्षता से काम किया जाएगा।

पुलिसकर्मिओं को मिलेगा तनावमुक्त माहौल

राजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस थानों को व्यवस्थित किया जाएगा जिससे शिकायतकर्ता को सुगमता हो। साथ ही ऐसा माहौल बनाने पर काम होगा ताकि लोग तनावमुक्त होकर काम करें। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के परिवार को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल रहेंगी।

ये रहेंगी प्राथमिकताएं

डीजीपी शर्मा ने बताया कि पुलिसिंग को नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में काम होगा। हर थाने को सुविधाजनक और नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर बनाया जाएगा। अपराधों की रोकथाम, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और साइबर क्राइम पर सख्त कार्रवाई प्राथमिकता पर रहेगी।

राजस्थान पुलिस अकादमी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं शर्मा

आईपीएस राजीव शर्मा को पुलिस सेवा में 30 वर्षों का अनुभव है। वह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा झालावाड़, दौसा, भरतपुर तथा जयपुर (उत्तर) जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवा दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे बीकानेर और भरतपुर रेंज के आईजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में रिश्वत लेते पकड़े जा रहे अफसर, चंद महीनों में छूटकर काट रहे मौज, ACB बेबस 

First published on: Jul 03, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें