---विज्ञापन---

राजस्थान

अश्लील वीडियो बेचकर कमाता था लाखों रुपए, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

राजस्थान पुलिस ने श्रीगंगानगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बेचने वाले सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के जरिए विदेशों में अश्लील कंटेंट बेचकर पेपाल के माध्यम से पैसे लेता था। पुलिस जांच में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 27, 2025 20:29

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पोर्न वीडियो बेचकर मोटी कमाई कर रहा था। सौरभ सिंह नाम का यह शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी भी बेचता था। वह टेलीग्राम के जरिए विदेश में बैठे लोगों को वीडियो बेचता था और बदले में पैसे लेता था। पुलिस जांच में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चाइल्ड अश्लील कंटेंट को विदेशों में बेचने वाले शख्स को पकड़ा है। आरोपी केसरीसिंहपुर निवासी 22 वर्षीय सौरभ सिंह को अश्लील कंटेंट विदेशों में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी अपनी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम आईडी से अश्लील कंटेंट इकट्ठा करता था और फिर टेलीग्राम आईडी के जरिए विदेशों में अश्लील कंटेंट बेचकर USTD पेपाल के माध्यम से भारी रकम का लेन-देन करता था।

---विज्ञापन---

IT और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

जांच के दौरान पुलिस को लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। इस मामले में आईटी एक्ट सहित पोक्सो एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत और गहन जांच कर रही है।

क्या इफ्तार पार्टीज का बिहार के चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी USTD पेपाल के जरिए पैसों का लेन-देन करता था और लिंक के जरिए वीडियो शेयर करता था। इन वीडियो का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की पोर्नोग्राफी के लिए किया जाता था। ऐसे में पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में आरोपी के अलावा और कौन-कौन शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : भूकंप के छटके से हिली MP की धरती, 10 किमी नीचे था केंद्र

दावा किया जा रहा है कि इस मामले की जांच में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी, अन्य आरोपियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। श्रीगंगानगर पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 27, 2025 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें