Rajasthan News: करप्शन के खिलाफ जनसंघर्ष यात्रा निकाल रहे सचिन पायलट की यात्रा का आज आखिरी दिन है। आज की यात्रा महापुरा मोड़ से शुरू होगी जो अजमेर रोड़ पर जाकर समाप्त होगी। इसके बाद पायलट एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यात्रा के दौरान सचिन पायलट के मीडिया में दिए बयान भी चर्चा का विषय बने रहे। रविवार को उन्होंने जयपुर के बाॅर्डर पर कहा कि ‘मौसम बदल रहा है। यह यात्रा युवाओं के भविष्य के लिए है। जनसंघर्ष यात्रा पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं है, यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है’।
प्रभारी रंधावा के सुर बदले
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 11 मई को अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के पास यात्रा की शुरूआत की थी। पांच दिन में 125 किलोमीटर की दूरी तय करके यात्रा जयपुर पहुंची है। यात्रा के दौरान कांग्रेस के आला नेताओं के बयान भी बदलते नजर आए।
यात्रा जब शुरू हुई तो कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पायलट की यात्रा निजी है उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। दो दिन बाद रंधावा के तेवरों में नरमी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पायलट की यात्रा का टाइमिंग गलत है। उन्हें अगर समस्या है तो बैठकर बात करनी चाहिए।
आज शाम जयपुर के निकट, महापुरा पहुँचने पर। pic.twitter.com/UTPfeKFYeW
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 14, 2023
रैली में अधिक से अधिक युवाओं को न्यौता
माना जा रहा है कि आज की रैली में अधिक से अधिक युवाओं को बुलाया गया है। सियासी पंडितों की मानें तो पायलट इस सभा में अगले कदम की घोषणा कर सकते हैं।
हालांकि यात्रा के दौरान पायलट से उनके अगले सियासी कदम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अटकलें लगाना छोड़ दीजिए, कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा हूं। जो भी करना होगा सामने करूंगा, बताकर करूंगा।