Rajasthan News: महंगाई राहत कैम्पों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के मिल रहे लाभ से आमजन की खुशियां भी निरन्तर बढ़ती जा रही है। महंगाई से तत्काल राहत देने वाली इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है।
500 रुपए में गैस सिलेण्डर, हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 2000 यूनिट तक निशुल्क कृषि बिजली, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लोग बढ़ती महंगाई की चिन्ता से मुक्त हो रहे हैं। राज्य सरकार की ये योजनाएं हर घर का सहारा बन रही हैं।
7 योजनाएं बनेंगी सुमित्रा का सहारा
श्रीगंगानगर जिले के 12 जेड गांव निवासी सुमित्रा देवी को कैम्प में 7 योजनाओं का लाभ मिला है। इतनी सारी योजनाओं का लाभ एक साथ मिलने के बाद वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। वे कहती हैं कि दिहाड़ी मजदूरी कर उन्हें परिवार का पालन-पोषण करना पड़ता है। लेकिन लगातार बढ़ रही महंगाई से यह दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसे मुश्किल समय में सात योजनाओं का लाभ मिलने से परिवार चलाने में काफी मदद मिलेगी। आमजन को राहत देने का प्रयास कर रही राज्य सरकार धन्यवाद की पात्र है।
अनाथ निरमा की अब सरकार पालनहार
टोंक जिले की कचौलिया ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में पहुंची ज्ञाना देवी बावरी ने अधिकारियों को बताया कि उनके पुत्र कमलेश की मृत्यु 8 वर्ष पहले हो चुकी है और बहू नाता प्रथा द्वारा दूसरी शादी कर चुकी है। ऐसे में पौत्री निरमा के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई है।
ज्ञाना देवी की व्यथा सुन अधिकारियों ने निरमा को तत्काल पालनहार योजना से लाभान्वित किया। साथ ही, ज्ञाना देवी को वृद्धावस्था पेंशन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया। ज्ञाना देवी और उनकी पौत्री निरमा ने राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया।
पहली बार मिली ऐसी राहत
जोधपुर जिले के निवासी सतु राम 85 वर्ष के बुजुर्ग है। जिन्दगी को लेकर उनका लम्बा अनुभव है। अपने अनुभव के आधार पर सतु राम कहते हैं कि महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार द्वारा जो राहत आमजन को दी जा रही है वह आठ दशक में पहली बार देखी है।
पहली बार देखा कि एक ही जगह पर हर काम फटाफट हो रहा है आगन्तुक प्रसन्न मन से वापस लौट रहे हैं। सन्तोड़ा खुर्द में आयोजित कैम्प में सतु राम को सात योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही उनका रोडवेज पास बनाया गया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभ से अब उनका बुढ़ापा आसानी से कट जाएगा।