---विज्ञापन---

Rajasthan News: ‘पहला सुख निरोगी काया’ की संकल्पना को साकार कर रही निशुल्क दवा योजना, जानें

Rajasthan News: पहला सुख निरोगी काया की संकल्पना को साकार करते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना गरीब व कमजोर परिवारों के लिए मजबूत सहारा साबित हो रही है। योजना के माध्यम से राजकीय […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 13, 2023 15:36
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: पहला सुख निरोगी काया की संकल्पना को साकार करते हुए राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना गरीब व कमजोर परिवारों के लिए मजबूत सहारा साबित हो रही है।

योजना के माध्यम से राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले सभी इनडोर एवं आउटडोर रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। योजनांतर्गत आवश्यक दवा सूची में 1,594 दवाइयां, 928 सर्जिकल आइटम, 185 सूचर्स सहित कुल 2,707 आईटम सूचीबद्ध किए गए हैं।

निशुल्क दवा योजना बनी मददगार

बारां जिले के श्रमिक कॉलोनी निवासी मोहम्मद सोहराब के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना बेहद मददगार साबित हुई। सोहराब की 2 वर्षीय पुत्री अर्शिया काफी बीमार रहती थी। उसे आए दिन इलाज के लिए अस्पताल लाना पड़ता था। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर सोहराब के लिए दवाओं का खर्चा उठा पाना आसान नहीं था।

लेकिन मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की मदद से सोहराब को पर्ची से लेकर दवाओं तक एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ीए सम्पूर्ण इलाज व दवाईयां निशुल्क प्राप्त हुई। निशुल्क इलाज मिलने से जहां उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव नहीं पड़ा वहीं बच्ची को भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुईं।

सीएम गहलोत ने सदैव आमजन के लिए कार्य किया है

मोहम्मद सोहराब का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार ने सदैव आमजन के हितार्थ कार्य किया है एवं आधारभूत आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं लाकर आमजन का कल्याण किया है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बारां जिले में जनवरी, 2023 से अप्रेल, 2023 तक करीब 7 लाख 50 हजार 916 जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ प्राप्त किया। 2 अक्टूबर 2011 से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं।

First published on: May 13, 2023 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें