Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर में न्यूनतम आय गारंटी विधयेक पारित होने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के बुजुर्ग,असहाय सहित आम आदमी को एक मिनिमम आय की गारंटी होनी चाहिए। यह एक्ट पूरे देश में लागू होना चाहिए। बता दें कि सीएम गहलोत के पैरों में फ्रेक्चर होने के कारण विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सके।
लोगों को मिलेगा 125 दिन का रोजगार
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि मैंने लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए पीएम को कई बार पत्र लिखा हैं। इसके बावजूद वे इसके लिए तैयार नहीं है। सीएम ने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जिसने लोगों को न्यूनतम आय गारंटी का अधिकार दिया है। इस बिल के प्रावधानों के अनुसार शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों को साल में 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इसके अलावा विधवा और निशक्तों को 1 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।
राज्य की आर्थिक सेहत अच्छी
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों की तुलना बेहतर है। राज्य को कर्ज तभी मिलता है जब उसकी आर्थिक सेहत अच्छी होती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के समय भारत सरकार का कुल कर्ज 55 लाख करोड़ रुपए था जो इनके समय में बढ़कर 110 लाख करोड़ हो गया है।
पीएम ने राजस्थान के स्वाभिमान के साथ चोट की है
सीएम गहलोत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के स्वाभिमान के साथ चोट की है। गहलोत ने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम कानून-व्यवस्था का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मणिपुर में क्या नहीं हो रहा है। लोगों को मारा जा रहा है, उनके घर जला दिए गए हैं। महिलाओं साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है। पीएम कहते हैं 140 करोड़ जनता को शर्मसार होना पड़ रहा है। 140 करोड़ जनता शर्मिंदा नहीं वह तो दुखी है।