---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan News: पाली में बोले सीएम अशोक गहलोत- ‘सरकार की योजनाओं से हर क्षेत्र में अग्रणी बना प्रदेश’

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। आमजन को महंगाई राहत शिविरों द्वारा महंगाई से राहत दी जा रही है। 5 जून को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खातो में डीबीटी के माध्यम से सिलेंडर पर सब्सिडी की […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 15, 2024 21:15
Rajasthan News, CM Ashok Gehlot In Pali

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। आमजन को महंगाई राहत शिविरों द्वारा महंगाई से राहत दी जा रही है। 5 जून को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खातो में डीबीटी के माध्यम से सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की जाएगी। बेरोजगारी से राहत देने के लिए सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।

पाली- रोहट को औद्योगिक केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित

गहलोत शनिवार को पाली के रोहट में लगभग 56 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों एवं कृषि उपज मंडी समिति, पाली में सावित्री बाई फुले की पंच धातु से निर्मित प्रतिमा के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के निराकरण के लिए परियोजना लाई गई है। दिल्ली-मुम्बई फ्रेट एवं औद्योगिक कॉरिडोर से क्षेत्र को जोड़कर आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इससे पाली एवं रोहट को औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित कर यहां से आयात-निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पाली के संभाग बनने से यहां नई प्रशासनिक इकाइयां एवं कार्यालय खुलेंगे, जिससे आमजन को सुगमता होगी तथा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस दौरान ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजfल देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

राज्य में हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य में 303 नए कॉलेज खोले गए हैं जिनमें 130 गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में अप्रत्याशित निवेश हुआ है। कर्मचारियों के लिए ओपीएस एवं आरजीएचएस जैसी योजनाएं लाई गई हैं। 1 लाख कि.मी. नई सड़कें बनाकर राज्य में सड़क तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

महिलाओं को चरणबद्ध रूप से 3 साल के इंटरनेट डेटायुक्त स्मार्टफोन निशुल्क दिए जाएंगे। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को डेटायुक्त निशुल्क स्मार्टफोन दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, हर जिले में महिला सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

थानों में अनिवार्य एफआईआर की नीति लागू की गई है। इससे कोर्ट के आदेश से दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 11.04 की आर्थिक विकास दर के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है। आई.टी. में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।

लाभार्थी के बेटे ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री ने पाली जिले के रोहट में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली तथा लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ बताए। इस दौरान निम्बली पटेलान निवासी नेमाराम पटेल ने बताया कि वह खेती बाड़ी करके घर चलाता है। मां अनशी देवी को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई। इलाज के लिए आवश्यक पैसे ना होने के कारण पूरा परिवार मायूस था।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मां का निशुल्क इलाज हो पाया। नेमाराम ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना नहीं होती तो मां को बचाना मुश्किल हो जाता। गहलोत ने लाभार्थी को अन्य जरूरतमंद लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।

विशेष योग्यजनों को वितरित की स्कूटी

इस अवसर पर गहलोत ने मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की। साथ ही, उन्होंने प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत लगे स्टॉल्स का अवलोकन किया एवं स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों से संवाद कर राजीविका के उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

(Klonopin)

First published on: Jun 04, 2023 06:55 AM

संबंधित खबरें