---विज्ञापन---

Rajasthan News: दुख की घड़ी में प्रदेशवासियों को संबल दे रही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, जानें सफलता की कहानी

Rajasthan News: आमजन की सेवा में तत्पर राज्य सरकार हर सुख-दुख में जनता के साथ है। राज्य सरकार द्वारा संचालित ऐसी एक महत्वपूर्ण योजना है -मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, जो आमजन को यह आश्वस्त करती है कि दुख की घडी में वें अकेले नही है, बल्कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। इस […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 21, 2023 11:36
Share :
chiranjeevi accidental scheme

Rajasthan News: आमजन की सेवा में तत्पर राज्य सरकार हर सुख-दुख में जनता के साथ है। राज्य सरकार द्वारा संचालित ऐसी एक महत्वपूर्ण योजना है -मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, जो आमजन को यह आश्वस्त करती है कि दुख की घडी में वें अकेले नही है, बल्कि राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है।

इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती थी जिसे इस वर्ष की बजट घोषणा में बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

पीड़ित परिवार को 9 दिनों में मिला लाभ

चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी ब्लॉक निवासी प्रेम देवी भील के पति की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान हो गई थी। पति की मृत्यु से प्रेम देवी पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया। उनके लिए स्वयं तथा परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया था। ऐसे में राजस्थान सरकार की यह बजट घोषणा योजना प्रेम देवी के लिए वरदान साबित हुई।

उन्होंने ई-मित्र के माध्यम से इस योजना में आवेदन किया। राजस्थान सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आवेदन के मात्र 9 दिनों में आश्रित प्रेम देवी के खाते में 5 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी। प्रेम देवी ने इस मदद के लिए अपने और अपने परिवार की तरफ से राज्य सरकार का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

---विज्ञापन---

राजीव गांधी युवा मित्र बन रहे आमजन के सच्चे साथी

जिले के राशमी ब्लॉक के हरनाथपुरा गाँव निवासी पुष्कर बावरी की सिंचाई के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी । पिता की मृत्यु के बाद उनकी पुत्री गायत्री को आगे का जीवन चुनौतीपूर्ण लगने लगा। ऐसे में उन्हें क्षेत्र में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्र ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में बताया तथा उनका इस योजना में आवेदन करवाया।

आवेदन के कुछ ही दिनों के पश्चात आवेदक गायत्री बावरी के बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। गायत्री बावरी ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए इस योजना को जीवनदायिनी बताया।

संवेदनशील सरकार ने दिया आर्थिक संबल

इसी तरह के अन्य उदहारण में जिले के ही सोमी गांव निवासी लेहरू लाल कालबेलिया की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी। लेहरु लाल की मृत्यु के पश्चात घर चलाने का पूरा दारोमदार उनकी पत्नी सोहनी देवी पर आ गया, जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में राजस्थान सरकार की यह योजना परिवार के लिए पालनहार बनकर सामने आई।

जब सोहनी देवी को इस योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा कर ई-मित्र पर जाकर योजना के तहत आवेदन किया। आवेदन के कुछ ही दिनों के पश्चात राजस्थान सरकार द्वारा सोहनी देवी के खाते में 5 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी गई। इस मदद के लिए सोहनी देवी ने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 21, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें