राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में मॉब-लिंचिंग की घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को लेकर एसपी धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। एसपी का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में 16 लोगों के नाम दर्ज हैं।
#WATCH भीलवाड़ा (राजस्थान): एसपी भीलवाड़ा धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा, “कल शाम जहाजपुर कस्बे में कुछ युवकों के साथ घटना हुई थी जिसमें सीताराम नाम युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है, एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही… pic.twitter.com/ZKEcHAA1Tq
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
किसी धर्म, जाति या समुदाय से न जोड़ा जाए
एसपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मृतक के परिजनों के डीएसपी पर लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा जहाजपुर कस्बे में आपसी सहमति से यह तय किया गया है कि इस बार ताजिया स्वेच्छा से नहीं निकाला जाएगा। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति सामान्य है। लोगों की आवाजाही हो रही है। स्थिति कंट्रोल में है। वहीं प्रशासन और समाज की ओर से अपील की गई है कि इस अपराध को किसी धर्म, जाति या समुदाय से न जोड़ा जाए। एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
22 लाख रुपये का मुआवजा तय
भीलवाड़ा के कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का कहना है कि पीड़ित परिवार से प्रशासन की बातचीत हो चुकी है। राज्य सरकार ने 22 लाख मुआवजा, संविदा पर नौकरी, आरोपियों की गिरफ्तारी पर सहमति बन गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।