---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में मॉब लिंचिंग का एक आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने दिया ये बयान

राजस्थान में भीलवाड़ा इलाके के जहाजपुर कस्बे में मॉब-लिंचिंग की घटना को लेकर एसपी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल एक आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 5, 2025 23:45
Rajasthan News, Rajasthan Police, Mob Linching, Rajasthan, Bhilwara, Latest News, राजस्थान समाचार, राजस्थान पुलिस, मॉब लिंचिंग, राजस्थान, भीलवाड़ा, ताजा खबर
एसपी का बड़ा बयान

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में मॉब-लिंचिंग की घटना को लेकर पुलिस ने एक आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को लेकर एसपी धर्मेंद्र यादव का बड़ा बयान सामने आया है। एसपी का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में 16 लोगों के नाम दर्ज हैं।

---विज्ञापन---

किसी धर्म, जाति या समुदाय से न जोड़ा जाए

एसपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मृतक के परिजनों के डीएसपी पर लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा जहाजपुर कस्बे में आपसी सहमति से यह तय किया गया है कि इस बार ताजिया स्वेच्छा से नहीं निकाला जाएगा। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति सामान्य है। लोगों की आवाजाही हो रही है। स्थिति कंट्रोल में है। वहीं प्रशासन और समाज की ओर से अपील की गई है कि इस अपराध को किसी धर्म, जाति या समुदाय से न जोड़ा जाए। एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

22 लाख रुपये का मुआवजा तय

भीलवाड़ा के कलेक्टर जसमीत सिंह संधू का कहना है कि पीड़ित परिवार से प्रशासन की बातचीत हो चुकी है। राज्य सरकार ने 22 लाख मुआवजा, संविदा पर नौकरी, आरोपियों की गिरफ्तारी पर सहमति बन गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

First published on: Jul 05, 2025 09:56 PM

संबंधित खबरें