---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan Local News: जयपुर में बोले सीएम गहलोत के मंत्री- अगर होटल्स में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा?

Rajasthan Local News: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को जयपुर स्थित होटल गणगौर के रिनोवशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने विवादित बयान दे दिया। उन्हाेंने कहा कि होटल्स में ज्यादातर लोग पीने ही आते हैं। अगर होटल में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा? रिनोवेशन कार्यक्रम में […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 15, 2023 12:29
Pratap Singh Khariyawas on Confed
Pratap Singh Khariyawas on Confed

Rajasthan Local News: राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मंगलवार को जयपुर स्थित होटल गणगौर के रिनोवशन कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने विवादित बयान दे दिया। उन्हाेंने कहा कि होटल्स में ज्यादातर लोग पीने ही आते हैं। अगर होटल में बार नहीं होगा, तो कौन आएगा?

रिनोवेशन कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री

गणगौर होटल के रिनोवेशन कार्यक्रम में शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने आए खाचरियावास ने कहा कि आटीडीसी का नाम पीने और पिलाने के लिए मशहूर था। पहले तो बीयर बेच ही रहे थे। वापस बीयर बेचने लग जाओ। आपका काम वैसे ही चल जाएगा। इतने पैसे आएंगे कि गिनती ही नहीं हो सकेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर गहलोत सरकार ने युवाओं की दी सौगात, जानें…

नीतियों में करना होगा बदलाव

मंत्री ने कहा कि खाली रिनोवेशन कर देने से होटल्स नहीं चलेंगे। हमें अपनी नीतियों में बदलाव करना होगा। जैसे फाइव स्टार होटल्स में डिमांड के हिसाब से रेट कम और ज्यादा होता है। हमें भी पैकेज के तौर पर अपने होटल को ऑनलाइन बेचना पड़ेगा। तभी हम सक्सेसफुल हो सकेंगे।

---विज्ञापन---

मंत्री ने कहा कि सीएम को पता है, पिछली बार चुनाव में कर्मचारियों ने उनका नुकसान कर दिया था। इसलिए इस बार कर्मचारियों के लिए ही सब कुछ किया जा रहा है। जो कर्मचारी बाकी रह गए हैं, वह चिंता न करें। बजट में जो कुछ भी बाकी रह गया हैं, उन सबको भी वह दें देंगे। अबकी बार किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। कुछ लोग कहते हैं कि पैसे नहीं हैं मेरा मानना है कि नीयत अच्छी होनी चाहिए।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 15, 2023 08:49 AM

संबंधित खबरें