---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan: संगरिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत

राजस्थान के संगरिया में एक बस और डंपर की टक्कर हो गई, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें 8 से ज्यादा लोग अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 9, 2025 15:27

राजस्थान के संगरिया के नगराना गांव के पास एक रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और 8-10 अन्य घायल हो गए। एडीएम उम्मेदी लाल मीणा और एसपी हरिशंकर मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस इस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

---विज्ञापन---

घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया

इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को पास के सरकारी अस्पताल में एडमिट करया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद हैं और जांच जारी है। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। एडीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

घटना की जानकारी ले रही पुलिस 

इस हादसे के बाद पुलिस और अधिकारी घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कई यात्रियों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। 2 लोगों की जान भी चली गई। अबतक के अपडेट के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 10 लोग घायल बताएं जा रहे हैं।

पुलिस कर रही मामली की जांच 

इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों को जानकारी दा दी गई है। पुलिस हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: माना बावजी मंदिर से 200 चांदी के छत्र चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने इस इलाके से दो को दबोचा

First published on: Jul 09, 2025 11:25 AM