राजस्थान के संगरिया के नगराना गांव के पास एक रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और 8-10 अन्य घायल हो गए। एडीएम उम्मेदी लाल मीणा और एसपी हरिशंकर मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस इस हादसे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
Hanumangarh, Rajasthan: A roadways bus collided with a dumper near Nagrana village in Sangaria, resulting in the death of two youths and injuries to 8–10 others. ADM Ummedi Lal Meena and SP Harishankar reached the spot, all injured were taken to the district hospital pic.twitter.com/C9Rw6I9YiS
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) July 9, 2025
Big Breaking
नगराना, मानकसर के पास रोडवेज बस और ट्रक का
भयंकर एक्सीडेंट।6 की मौत की सूचना आ रही सामने#BREAKING #BreakingNews #hanumangarh #Accident pic.twitter.com/scjhZOYCUw
— Rajesh Kumar (Rahul) (@rajeshjrnlst) July 9, 2025
घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया
इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को पास के सरकारी अस्पताल में एडमिट करया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद हैं और जांच जारी है। यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। एडीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
घटना की जानकारी ले रही पुलिस
इस हादसे के बाद पुलिस और अधिकारी घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कई यात्रियों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। 2 लोगों की जान भी चली गई। अबतक के अपडेट के अनुसार, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 10 लोग घायल बताएं जा रहे हैं।
पुलिस कर रही मामली की जांच
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों को जानकारी दा दी गई है। पुलिस हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: माना बावजी मंदिर से 200 चांदी के छत्र चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने इस इलाके से दो को दबोचा