Rajasthan: देश में नपुसंकता की बीमारी वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। जयपुर के सवाई मानसिंह सरकारी अस्पताल में अब मर्दाना कमजोरी का भी इलाज होगा। यह इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा। अब देश के लोगों को नीम हकीमों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बता दें कि शहरों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नीम हकीम सड़कों के किनारे तंबू गाड़कर सैक्स संबंधी समस्याओं का शर्तिया इलाज करने का दावा करते हैं। लोग बीमारी के हल के लिए इन लोगों के पास चले भी जाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता है।
दूनिया का दूसरा इंस्टीट्यूट होगा जयपुर का SMS
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलाॅजी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए गहलोत सरकार ने अलग से 2.81 करोड़ का बजट जारी किया है। जयपुर का एसएमएस देश का ऐसा पहला हाॅस्पिटल होगा जहां नपुसंकता का इलाज किया जाएगा। अभी तक दुनिया में डर्मेटोलाॅली का पहला इंस्टीट्यूट लंदन में है। जयपुर का एसएमएस दुनिया का दूसरा अस्पताल होगा जहां सैक्स से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाएगा। इस इंस्टीट्यूट में सभी प्रकार के गुप्त रोगों का इलाज किया जाएगा।
पांच तरह की थैरेपी मिलेगी
एसएमएस मेडिकल काॅलेज के डीन ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ डर्मेटोलाॅजी में पांच तरह की थैरेपी दी जाएगी। जिसमें सेक्सुअल वेलबिंग और पीआरपी थैरेपी भी शामिल होगी। उन्होंने बताया कि कई लोग हकीमों के चक्कर में आकर अपनी बीमारियों को बढ़ा लेते है ऐसे लोगों को अब अस्पताल में निशुल्क इलाज मिल सकेगा।
ये भी देखेंः