Rajasthan Fire: राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) से 12 बच्चों का रेस्क्यू किया। घटना की सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर ने एएनआई को बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। इसके बाद फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगी थी। घटना के बाद करीब 12 बच्चों को बचा लिया गया।
#WATCH | Rajasthan: Fire broke out in a restaurant in Udaipur's Gulab Bagh area. Fire tenders reached the spot and brought the fire under control. No casualty or injury reported. pic.twitter.com/q1I6Q4HTvf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 22, 2023
---विज्ञापन---
अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि नवजात युद्ध में आग लगी थी, लेकिन दमकल की टीम बच्चों को निकालने में सफल रही।
उन्होंने कहा, “हमें नवजात वार्ड में आग लगने की घटना के बारे में अस्पताल से सूचना मिली। मैं अपनी टीम के साथ तीन वाहनों के साथ गया। वहां धुआं था, लेकिन हमने आग बुझाई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।” मामले में और ब्योरे की प्रतीक्षा है।