---विज्ञापन---

राजस्थान

कौन हैं महिला नेता दीप्ति कुमारी जिन्हें टिकट देने पर कार्यकर्ताओं ने फूंक दिया कार्यालय

Rajasthan Election 2023 Rajsamand BJP Dipti Kumari Protest: राजस्थान में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Oct 24, 2023 10:11
Rajasthan Election 2023 Rajsamand BJP Dipti Kumari Protest
Rajasthan Election 2023 Rajsamand BJP Dipti Kumari Protest

Rajasthan Election 2023 Rajsamand BJP Dipti Kumari Against Protest: राजस्थान में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इधर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। इस बीच कई सीटों पर उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से कई नेता बगावत पर भी उतर चुके हैं। ऐसा ही विरोध राजसमंद सीट पर हो रहा है। राजसमंद सीट से भाजपा ने दीप्ति कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी नेताओं के लिए यह विरोध समझ से परे हैं क्योंकि किरण माहेश्वरी के निधन के बाद खाली हुई सीट को लेकर हुए उपचुनाव में दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की थी।

बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी दिवंगत मंत्री किरण माहेश्वरी की बेटी है। किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन हो गया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में पार्टी ने उनकी बेटी दीप्ति को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में दीप्ति ने जीत हासिल की थी। एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए दीप्ति पर दांव खेला है। 35 वर्षीय दीप्ति ने एमबीए किया है।

---विज्ञापन---

टिकट देने पर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

दीप्ति के टिकट के विरोध में कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। वहां के नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इसके अलावा कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की। इतना ही दीप्ति के चुनाव कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आखिर कब तक एक ही परिवार के लोगों को टिकट दिया जाएगा। हालांकि पार्टी ने डैमेज नियंत्रण कमेटी का गठन किया है। लेकिन देखते हैं कि पार्टी कब तक इस विरोध को शांत कर पाती है।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 24, 2023 09:40 AM

संबंधित खबरें