---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, बोले- ‘नेता मैं और मेरा छोड़कर साथ आए’

Rajasthan Election 2023: राजस्थान भाजपा के कैंपेन ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ की लाॅन्चिंग के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों और नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नड्डा ने नसीहत देते हुए कहा कि सभी मतभेदों को भुलाकर हमें साथ आना होगा। सभी पदाधिकारी मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा के ध्येय के साथ […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 17, 2023 12:10
Share :
Rajasthan Election 2023, JP Nadda gave advice to BJP Leaders

Rajasthan Election 2023: राजस्थान भाजपा के कैंपेन ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ की लाॅन्चिंग के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों और नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नड्डा ने नसीहत देते हुए कहा कि सभी मतभेदों को भुलाकर हमें साथ आना होगा। सभी पदाधिकारी मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा के ध्येय के साथ काम करें।

नेताओं को दी नसीहत

उन्होंने कहा कि एससी/एसटी वर्ग को साधने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग दोनों वर्गों के लोगों के बीच जाएं और केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएं। जिससे दोनों वर्गों को साधा जा सकें। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संगठन में काम करने के इच्छुक नेता संगठन पर ही फोकस करें और जिन्हें चुनाव लड़ना है वे चुनाव पर फोकस करें। ताकि टिकट वितरण के समय होने वाली बगावत को रोका जा सकें।

---विज्ञापन---

वसुंधरा का अचानक बाहर आना बना चर्चा का विषय

बैठक में प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे। हालांकि बैठक के दौरान वसुंधरा का मंच से बीच में उठकर चले जाना चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि मीटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही पूर्व सीएम राजे फोन पर बात करती हुईं बैठक से बाहर आ गईं। इस दौरान वसुंधरा ने निजी स्टाफ से भी बात की। हालांकि इसके कुछ देर बाद वसुंधरा फिर से बैठक में शामिल हो गई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 17, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें