Rajasthan Election 2023 8 independent candidates won in Rajasthan: राजस्थान में भारतीय जानता पार्टी(BJP) ने तीन दशक के रिवाज को कायम रखते हुए जीत का परचम लहराया दिया है। बीजेपी ने राजस्थान की 199 सीटों में से 115 सीटों पर भारी मतों से जीत दर्ज की है। हालांकि, यहां पर उन उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। आपको बता दें कि राजस्थान में आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है।
निर्दलीय उम्मीदवार ऋतु बनावत ने भारी मतों से दर्ज की जीत
राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें से कुछ ऐसे उम्मीदवार भी रहे, जिन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की है। जिसमें बयाना सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ऋतु बनावत ने 40, 642 वोटों से जीत का परचम लहाराया। ऋतु बनावत ने 1, 05749 मत हासिल किए। जबकि उनके विपक्ष में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह को 65, 107 वोट मिले। इनके अलावा बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदरवार प्रियंका चौधरी को 1, 06, 948 वोट मिले। उन्होंने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन को 13, 337 वोट से हराया।मेवाराम जैन को इस सीट पर 93, 611 मत मिले।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
सीट- निर्दलीय उम्मीदवार/मतों से जीत- विपक्षी प्रत्याशी
1. बयाना- ऋतु बनावत/40, 642- अमर सिंह (कांग्रेस)
2. बाड़मेर- प्रियंका चौधरी/13, 337- मेवाराम जैन (कांग्रेस)
3. भीलवाड़ा- अशोक कुमार कोठारी/ 10,778- विट्ठल शंकर अवस्थी (भाजपा)
4. चित्तौड़गढ़- चंद्रभान सिंह चौहान/ 6,823- सुरेंद्र सिंह जाड़ावत (कांग्रेस)
5. डीडवाना- यूनुस खान/ 2,392- चेतन सिंह चौधरी(कांग्रेस)
6. हनुमानगढ़- गणेशराज बंसल/9,698- अमित सहु (भाजपा)
7. सांचोर- जीवाराम चौधरी/4,671- सुखराम विश्नोई (कांग्रेस)
8. शिओ- रविन्द्र सिंह भाटी/ 3,950- अमीन खांन (कांग्रेस)