Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। लेकिन अब तक सचिन पायलट को लेकर स्थिति क्लीयर नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही पायलट को कोई बड़ा पद दे सकती है। 6 जुलाई को दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की आलाकमान के साथ बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
पायलट पर हो सकता है फैसला
दरअसल, चुनावी साल में 6 जुलाई को होने वाली इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इसी बैठक में सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट की क्या भूमिका होगी इस पर भी चर्चा होगी। क्योंकि सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि सचिन पायलट ने सबकुछ राहुल गांधी पर छोड़ दिया है। जिसके बाद राहुल गांधी ने भी उन्हें पूरा सम्मान दिए जाने की बात कही है। ऐसे में सचिन पायलट को राजस्थान चुनाव में क्या भूमिका मिलेगी। इस पर अब सबकी निगाहें हैं। क्योंकि 6 जुलाई की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सचिन पायलट के भी शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि गहलोत को लेकर स्थिति अभी क्लीयर नहीं है क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है। लेकिन वह वर्चुअली भी जुड़ सकते हैं।
चुनावी साल में अहम बैठक
दिल्ली में 6 जुलाई को होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे। चुनावी लिहाज से इस बैठख में आगामी रणनीतियों के साथ राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान के नेताओं के प्रचार की भूमिका भी तय हो सकती है। बताया जा रहा है कि अब स्थानीय नेताओं के अलावा केंद्रीय नेतृत्व भी जल्द ही राजस्थान में सक्रिए होगा। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी अब राजस्थान में दौरे शुरू करेंगे।