---विज्ञापन---

राजस्थान कांग्रेस के लिए “अच्छी खबर”, वेणुगोपाल की मौजूदगी में पायलट-गहलोत ने थामा एक-दूसरे का हाथ

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि कई महीनों से मचा सियासी घमासान आज के सी वेणुगोपाल की मीटिंग के बाद शांत होता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट पहली […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 29, 2022 19:35
Share :
Controversy stopped in Rajasthan Congress
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारीयों की समीक्षा बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेता

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि कई महीनों से मचा सियासी घमासान आज के सी वेणुगोपाल की मीटिंग के बाद शांत होता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट पहली बार एक मंच पर नजर आए। वहीं बैठक के बाद लंबे अरसे बाद गहलोत और पायलट ने एक साथ मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान सबसे पहले बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का राजस्थान में पूरे उत्साह और ताकत के साथ स्वागत किया जाएगा। पायलट ने कहा कि यात्रा राज्य में 12 दिन बिताएगी जो सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी के साथ एक ऐतिहासिक यात्रा होगी।

---विज्ञापन---

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सब एकजुट हैं, हम दोनों ही नेता पार्टी की एसेट हैं और दोनों मिलकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी देश में महंगाई, बेरोजगारी समेत अनेको मुद्दों लेकर राहुल गांधी निकले हैं जिनका सभी जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 29, 2022 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें