---विज्ञापन---

क्या दीया कुमारी बनेंगी राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री?, सवाल के जावब कही दिल छू जाने वाली बात

Rajasthan CM Face Diya Kumari Candidate: सीएम पद के लिए उम्मीदवारी पर दीया कुमारी ने कहा कि 'ये स्वीकार करने या न करने की बात नहीं है...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 3, 2023 17:12
Share :

Rajasthan CM Face Diya Kumari Candidate: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटों की गिनती जारी है। राज्य में कई सीटों पर नतीजे पूरी तरह से साफ हो गए है और ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार दीया कुमारी ने भारी-भरकम वोटों से जीत हासिल की है। चुनाव में जीत के बाद दीया कुमारी ने मीडिया के साथ बात की। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर बात करते हुए कहा कि सीएम चयन को पार्टी फैसला करेगी।

---विज्ञापन---

कौन बनेगा सीएम?

मीडिया से बात करते हुए सीएम पद के लिए उम्मीदवारी के सावल पर दीया कुमारी ने कहा कि ‘ये स्वीकार करने या न करने की बात नहीं है, पार्टी की हाई कमान इसका फैसला करेगी। यह उन लोगों का प्यार है जो मुझे राजस्थान के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘सीएम कौन होगा, इस पर संसदीय बोर्ड फैसला करेगी।’ विधानसभा चुनाव 2023 में 3 राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर दीया कुमारी ने कहा कि ‘भाजपा 3 राज्यों में जीत रही है। हम बेहद खुश हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।’

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election Result 2023: देखें 199 सीटों के नतीजे, किस सीट से कौन जीता कौन हारा?

2024 का लोकसभा चुनाव

इसके बाद दीया कुमारी ने अपने समर्थकों के विजय नारों के बीच कहा कि, जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका और विकास के लिए भाजपा को वोट दिया।’ दीया कुमारी ने ये भी बताया कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव को किस तरह से देखती हैं, उन्होंने कहा कि ‘बहुत अच्छा और सकारात्मक, भाजपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतेगी।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

भारी-भरकम वोटों से दर्ज की जीत

बता दें कि, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट पर कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल के खिलाफ 71,368 वोटों से जीत हासिल की। वहीं, उनकी पार्टी भाजपा ने राज्य में आधी से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 03, 2023 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें