---विज्ञापन---

Rajasthan BJP: नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संभाला पद, पोस्टरों से पूनिया गायब

Rajasthan BJP: राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को जयपुर स्थित मुख्यालय पर पद संभाल लिया। पद संभालने से पहले उन्होंने मुख्यालय में पूजा पाठ भी किया। इससे पहले सोमवार सुबह जोशी अपने समर्थकों के साथ 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनका शांहजहापुर बाॅर्डर, नीमराणा, बहरोड़, […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 27, 2023 16:10
Share :
Rajasthan BJP CP Joshi Takes Charge BJP President

Rajasthan BJP: राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को जयपुर स्थित मुख्यालय पर पद संभाल लिया। पद संभालने से पहले उन्होंने मुख्यालय में पूजा पाठ भी किया। इससे पहले सोमवार सुबह जोशी अपने समर्थकों के साथ 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान उनका शांहजहापुर बाॅर्डर, नीमराणा, बहरोड़, कोटपूतली, विराट नगर, शाहपुरा समेत अनेक स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सीपी जोशी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।

---विज्ञापन---

दिल्ली से जयपुर आने के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अलवर सांसद योग बालकनाथ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पोस्टर से गायब हुए पूनिया

इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। मुख्यालय पर लगे पोस्टर से अब सतीश पुनिया की फोटो हट गई है। वहीं पोस्टर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अब भी बरकरार हैं। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं जोर पकड़ रही है।

बता दें कि जब पूनिया पार्टी के अध्यक्ष बने तो उसके बाद से ही पोस्टर से वसुंधरा राजे की तस्वीर हटा ली गई थीं। इस साल जनवरी में एक बार फिर वसुंधरा की पोस्टर पर वापसी हो गई।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 27, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें