Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रियंका गांधी ने आज (शुक्रवार) राजस्थान में लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार महंगाई बढ़ा रही है। प्रियंका के भाषण में महंगाई प्रमुख मुद्दा रहा। राजस्थान के सागवाड़ा में अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने इतनी महंगाई कर रखी है कि राज्य सरकार को महंगाई राहत कैंप लगाने पड़ रहे हैं। अगर राजस्थान में महंगाई राहत कैंप नहीं लगाए गए होते तो आम जनता कैसे त्योहार मनाती। हाल ही में धनतेरस और दीवाली का त्योहार थे। लोगों को त्योहार पर कपड़े खरीदने थे, मिठाई खरीदनी थी, तमाम सामान लाना था। अगर राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप नहीं लगाती तो यह सब कैसे संभव होता।
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान चुनाव से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra in Rajasthan's Sagwara says, "The states are having to start 'Mehangai Rahat' camps as the Centre is not controlling inflation…" pic.twitter.com/DJU7K42aoT
— ANI (@ANI) November 17, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि राजस्थान में इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। खासतौर से जब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान चल रहा है, तब राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं। कांग्रेस की प्रमुख नेता प्रियंका गांधी ने सागवाड़ा के बाद चित्तौड़ में भी जनसभा को संबोधित किया। अन्य प्रमुख नेताओं की बात करें तो चरणजीत सिंह चन्नी ने दौसा में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भरतपुर में चुनावी भाषण दिया। दूसरी ओर भाजपा की बात करें तो जेपी नड्डा जोधपुर और भोपालगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। वहीं, अमित शाह ने विजय नगर में अपना भाषण दिया। शाम को अमित शाह का अजमेर में रोड शो भी है।
इसे भी पढ़ेंः वोट मांगने गए कांग्रेस कैंडिडेट को लोगों ने पहनाई जूतों की माला
राजस्थान चुनाव की बात करें तो यहां 200 विधानसभा सीट हैं, जिनमें 199 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। एक सीट करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के कारण अब यहां मतदान बाद में होगा। राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। राजस्थान में पिछले तीन दशक से हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज है। ऐसे में इस बार कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह यह रिकॉर्ड बदल जाए और कांग्रेस दोबारा सत्ता में आए वहीं, बीजेपी भी पूरे जी जान से जुटी हुई है।